हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैंं।  सपना चौधरी (Sapna Dance) के लाइव डांस को देख फैंस जितना आनंद लेते हैं उतना ही यूट्यूब पर भी उनके वीडियो के देख एंटरटेन होते हैं। यही कारण हैं कि सपना चौधरी के सैकड़ों गाने यूट्यूब के मिलिनय व्यूज क्लब में शामिल हैं। इस बीच सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर फैंस के बीच खूब देखा जा रहा है। वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘छोरी बिंदास’ गाने पर शानदार डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी का ये डांस वीडियो दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है। सपना चौधरी के इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। पिंक सूट में सपना गाने में जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

सपना के डांस को देख फैंस भी उनके साथ खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं। सपना चौधरी के अलावा आज बहुत सारी हरियाणवी डांसर लाइव स्टेज डांस करती देखी जाती हैं। सपना चौधरी के अलावा हरियाणा की ही सुनीता बेबी, श्रेया चौधरी जैसी डांस परफॉर्मर भी धीरे-धीरे सुर्खियां पा रही हैं। इनके भी डांस के वीडियो काफी वायरल होते हैं।

बता दें सपना चौधरी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और ये मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी हिंदी फिल्मों से लेकर पंजाबी गानों के एल्बम और फिल्मों में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं। यही नहीं भोजपुरी श्रोताओं के बीच भी सपना चौधरी की लोकप्रियता काफी है। होली के मौके पर वह हर साल बिहार में डांस परफॉर्मेंस देने जाती हैं। खेसारी लाल के साथ भी सपना चौधरी डांस कर चुकी हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।