ThrowBack: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार हैं तो वहीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा (Haryanvi Dancer) की डांसिंग क्वीन हैं। जब ये दोनों स्टार्स एक ही मंच पर साथ नज़र आए तो फैंस क्रेजी हो गए। कुछ समय पहले भोजपुरी दर्शकों को ऐसा नजारा देखने को मिल चुका है। दोनों का स्टेज डांस सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें सपना चौधरी और खेसारी एक साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं और जाहिर है उनकी इस परफॉर्मेंस को देखकर ऑडियंस दीवानी हो रही है। खेसारी और सपना की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

इस वीडियो में खेसारी और सपना की लाइव शो में जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस वीडियो में ये दोनों इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं कि शो देखने पहुंची सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है। भोजपुरी गाने पर खेसारी लाल और सपना चौधरी का ये ज़बरदस्त डांस सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। जहां एक तरफ खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त हैं तो वहीं सपना चौधरी के गानें और स्टेज परफोर्मेंस को देशभर के लोगों से खूब प्यार मिलता है। दोनों के ही एक-एक सॉन्ग पर लाखों की तादात में व्यूज आते हैं।

बता दें इन दोनों ही सेलिब्रिटीज़ में एक बात कॉमन है। ये दोनों ही सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। जहां सपना चौधरी बिग बॉस के 11 वें सीजन का हिस्सा बनी थीं, तो वहीं खेसारी लाल यादव पिछले साल यानी बिग बॉस 13 में शिरकत नज़र करते नज़र आए थे। सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव दोनों में से ही कोई भी बिग बॉस जीता नहीं तो नहीं लेकिन शो में उन्होंने अपने फैंस को काफी एंटरटेन किया था।