सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का 25 सितंबर 2019 को P&M Sapna Official नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें वह ‘गजबण पाणी ले चाली’ गाने पर डांस करती नजर आईं थीं। सपना चौधरी का ना सिर्फ ये डांस वीडियो वायरल हुआ था बल्कि गजबण पाणी ले चाली गाना भी ट्रेंड करने लगा था। उस वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया। इसके बाद इस गाने पर कई डांस वीडियो वायरल होने लगे जिसमें हरियाणा की ही श्रेया चौधरी का भी नाम शामिल हैं।
इस बीच श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का ‘गजबण पाणी ले चाली’ गाने पर उनका किया डांस इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। सपना चौधरी को बार बार देख चुके लोग श्रेया चौधरी के डांस को इतना पसंद कर रहे हैं कि लोग उनकी तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं। यहां तक उनके धमाकेदार डांस को देख लोग बोल रहे हैं कि इसने तो सपना चौधरी को भी पछाड़ दिया। एक यूजर ने कहा कि बहुत ही सुपर। नंबर 1 पर है श्रेया चौधरी जी।
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा की ही डांसर सुनीता बेबी का भी इस गाने पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। सुनीता बेबी के कई डांस वीडियो तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। डांस परफॉर्मेंस से देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं सपना चौधरी के पीछे अब डांसर्स की कई कतारें बन चुकी है। अब सपना चौधरी के साथ-साथ सुनीता बेबी और श्रेया चौधरी का भी नाम लिया जाने लगा है। और तीनों ही डांसर्स हरियाणा से ही ताल्लुक रखती हैं। ये दोनों डांसर्स भी इंटरनेट पर अपने डांस से धूम मचा रही हैं। देखें वीडियोः