डांस क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी ने बहुत मुश्किलों से अपनी पहचान बनाई है। शुरू में उन्होंने जब स्टेज पर डांस करना शुरू किया तो कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, उन्हें जान से मार देने तक की धमकी भी मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वो इस मुकाम पर हैं। सपना बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकीं हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, बावजूद इसके कई लोग यह समझते हैं कि वो उनका सफर बस स्टेज तक ही है, इससे ज्यादा वो कुछ नहीं कर सकती हैं। इस बात को लेकर सपना चौधरी ने कहा है कि इससे उनका दिल दुखता है।
हाल ही में वो इंडियन टुडे के कार्यक्रम साहित्य तक में शामिल हुईं थीं जहां उन्होंने नेपोटिज्म से लेकर उन्हें कम आंकने की बात पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा है कि मेरी एक इमेज बना दी गई है जिससे दिल दुखता है। वो बोलीं, ‘मेरी एक इमेज बना दी गई है जिससे मेरा दिल दुखता है। लोगों को लगता है कि सिर्फ ये स्टेज पर ही खत्म हो जाएगा लेकिन नहीं, मैं होने नहीं दूंगी।’
सपना आगे कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि हर इंसान मुझे अलग- अलग अवतार में देखे। मुझे एक गायक, एक परफॉर्मर, एक एक्टर, डांसर, एंकर लोग मुझे इन सभी रूप में देखें।’
सपना ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘मुझे सच में बड़ा बुरा लगता है जब बॉलीवुड में स्टार किड को लॉन्च किया जाता है। यार अब तो बस करो, तुम्हारे मां- बाप ने बहुत कमा लिया। इंडिया में दुनिया भर का टैलेंट है तो मेरे ख्याल से ऐसा नहीं करना चाहिए। ये तो गलत हैं। अच्छे एक्टर्स के बच्चे एक्टर्स ही होने चाहिए लेकिन दूसरों को भी मौका दो न।’
सपना चौधरी के निजी ज़िंदगी की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2020 में एक्टर, सिंगर वीर साहू से शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। जब अक्टूबर 2020 में सपना ने एक बेटे को जन्म दिया तब उनके पति ने यह खुशखबरी फैंस को दी थी। सपना और वीर 4 सालों से रिलेशन में थे।