Sapna Choudhary, Jewdi ( जेवड़ी ) : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। सपना के डांस के प्रति लोगों की दीवानगी इस करद बढ़ गई है उनके नए वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं। हाल में उनका एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी हिट गाना ‘जेवड़ी’ पर जबरदस्त परफॉर्म (Sapna Dance Video) कर रही हैं। सपना गाने में पूरी पर्पल रंग में रंग गई हैं। स्टेज पर सपना के सूट से लेकर लाइट तक पर्पल कलर में नजर आ रहे हैं। हाल ही में अपलोड हुए इस वीडियो को सपना के फैंस डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को सोमवीर काठुरवाल ने गाया है।
मालूम हो कि सपना का अलहदा अंदाज ही उनके डांस को लोकप्रिय बनाता है। सपना ना सिर्फ हरियाणी गनों के लिए ही जानी जाती हैं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। सपना के भोजपुरी गानों पर भी किए डांस वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सपना अब देश के हिंदी पट्टी में खासकर मध्यप्रदेश, बिहार सहित उत्तर प्रदेश तक में उनके चाहने वाले मिल जाएंगे। सपना ने ये सब सिर्फ अपनी डांस के बदौलत हासिल की है। अब सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है।
हाल में सपना चौधरी के डांस वीडियो की बात करें तो चुंदड़ी जयपुर गाने पर उनके कई डांस वीडियो वायरल हुए थे। हर कहीं सपना को इसी गाने पर परफॉर्म करने की फरमाइश हो रही है। वहीं ‘जलेबी’ गाने सहित ‘तेरी नाच नचाई सू’ पर उनका डांस का वीडियो बहुत वायरल हुआ था। वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ भी उनका हाल में डांस को लोग खूब देखे गए थे। यूट्यूब पर खेसारी के साथ सपना के कई डांस वीडियो मौजूद हैं जिनके व्यूज मिलियन में है। बता दें कि ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं सपना एक्टिंग में डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स रिलीज हुई थी। साथ ही सपना बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी की कई फिल्मों में डांस नंबर्स दे चुकी हैं।

