Sapna Choudhary: हरियाणी डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। किसी के हाथ में अगर स्मार्टफोन हैं वो इंटरनेट के जरिए यूट्यूब (YouTube) पर गाने सुनता-देखता है तो सपना से जरूर वाकिफ होगा। सपना जिन गानों के जरिए लोकप्रिय हुईं वे हरियाणवी जरूर रहें लेकिन उनके डांस के दीवाने देश के हर हिस्से में हैं। इस बीच सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग ‘पतला दुपट्टा तेरा मुँह दिखै’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी के अदायगी को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे वे बार बार देख रहे हैं।
डांसिंग सेंशन सपना चौधरी का ये गाना ‘पतला दुपट्टा तेरा मुँह दिखै’ लोगों को इस कदर पसंद आ रहा कि लोग इस सॉन्ग को बार बारर देख रहे हैं जिस वजह से यूट्यूब पर अब तक 27 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना और देखा जा चुका है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ हरियाणवी गायक पेप्सी शर्मी भी नजर आ रहे हैं।
वहीं इससे पहले सपना चौधरी के गाने बदली बदली लागे को भी लोगों ने यूट्यूब पर काफी पसंद किया है। साल 2016 में म्यूजिक कंपनी सोनोटेक के यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने के व्यूज भी 200 मिलियन से ज्यादा हैं। गाने में तरुण पंचाल और रुचिका जनगिड ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा भी लगभग सभी हिट हरियाणवी सॉन्ग्स में नजर आती हैं।
बात करें सपना चौधरी की लोकप्रियती की तो उनके गाने एक विशेष इलाके और भाषा के जरूर होते हैं लेकिन उन गानों पर सपना का डांस परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में उतर जाता है। सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणा में ही पसंद की जाती है बल्कि उनके फैंस देशभर में हैं। इसके अलावा वो अपना सिक्का बॉलीवुड में भी जमा चुकी हैं। फिल्म वीरे दी वेडिंग में उनका एक आइटम सॉन्ग था जिसने काफी सुर्खियां बंटोरी थी।
