सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के फैंस उनके डांसिंग और सिंगिंग वीडियोज देखना काफी पसंद करते हैं। उनका कोई भी डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Dance) लोगों के उपर इस कदर हावी हो जाता है कि बार-बार देखने लगते हैं। हाल में उनका एक डांस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना चौधरी अपने हिट गानों ‘चंडीगढ़ छोरे’ पर जबरदस्त परफॉर्म (Sapna Dance Video) कर रही हैं। सपना गाने में नीले रंग के शूट में काफी शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को सपना चौधरी के फैंस 13 करोड़ से भी ज्यादा बार देख चुके हैं।
बता दें वायरल हो रहा वीडियो साल 2018 में Rathore Cassettes नाम के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपना चौधरी के इस डांस परफॉर्मेंस को देखने काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी है। सपना चौधरी को देखने आई भीड़ में से लोग उनके डांस को इतने पसंद कर रहे हैं कि बार-बार पैसे लूटा रहे हैं। सपना का अलहदा अंदाज ही उनके डांस को लोकप्रिय बनाता है। सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणी गनों के लिए ही जानी जाती हैं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।
सपना चौधरी देश की बेस्ट डांस परफॉर्मर मानी जाती हैं। वह हरियाणा ही नहीं यूपी-बिहार में भी परफॉर्म करने जाती रहती हैं। हाल ही में सपना चौधरी बिहार के एक होली सम्मेलन में पहुंची थीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सपना मध्य प्रदेश से लेकर बिहार उत्तर प्रदेश तक में एक बड़ी फैनफॉलोइंग तैयार कर ली है। यही कारण है कि उनके कोई भी गाने कम समय में ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है।
हरियाणा की सपना चौधरी रागिणी के लिए जानी जाती है हुईं। डांस से देशभर में खास पहचान बनाने वालीं सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में भी नजर आ चुकी हैं। सपना चौधरी ने यहीं से दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई।