Pyaar Mein Hain Hum Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड में भी उनका जलवा है। हाल ही में पवन सिंह के गाने “आई नहीं…” (Stree 2 से) और “चुम्मा” (Vicky Vidya Ka Vo Wala Video) यूट्यूब पर खूब वायरल हुए और लाखों व्यूज बटोर चुके हैं। इसके अलावा आज उनका नया गाना “शंकरा”, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बनाया गया है, रिलीज होते ही वायरल हो गया।

अब पवन सिंह एक और रोमांटिक गाने के साथ फैंस को खुश करने वाले हैं। इस बार उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान के साथ देखा जाएगा। यह गाना “प्यार में हैं हम” टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। फैंस इस जुगलबंदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

SHANKARA Song: ‘शंकरा’ गाने में पवन सिंह ने इंटेंस लुक से जीता दिल, रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचा बवाल

गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर में पवन सिंह और ज़रीन खान ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और प्यारे लग रहे हैं। दोनों रोमांटिक पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस को गाने में उनकी केमिस्ट्री का अंदाजा मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर होते ही फैंस ने इसे काफी पसंद किया और गाने की उत्सुकता बढ़ा दी।

टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “जब आप प्यार में होते हैं तो लगता है हर गाना आपके लिए लिखा गया है।”

Hartalika Teej 2025: ‘भुखनी तीज बलम के खातिर’- हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना

यहां देखें फर्स्ट लुक

“प्यार में हैं हम” 20 अगस्त 2025 को रिलीज होगा। यानी फैंस सिर्फ दो दिन और इंतजार करेंगे और टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और ज़रीन खान के रोमांटिक अंदाज को पूरी तरह देख पाएंगे।

पवन सिंह ने लगातार कई हिट गाने दिए हैं। पवन सिंह की एनर्जी और ज़रीन खान के लुक की वजह से इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस कमेंट करके पवन सिंह की तारीफ कर रहे हैं।

Ganesh Chaturthi 2025: ‘जय जय हो गणनायक’- खेसारी लाल यादव का ये भोजुपरी गणेश भजन मचा रहा है धूम, देखते ही भक्ति भाव से भर जाएगा मन

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंग करने आ रहे हैं पॉवर स्टार।’

वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘पॉवर स्टार पवन सिंह का ये गाना पूरे यूट्यूब में बवाल मचाकर जाएगा’