भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने हालिया रिलीज गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। साल 2026 शुरू होने से ठीक दो दिन पहले एक्टर और सिंगर ने अपना नया गाना रिलीज किया। शिल्पी राज और पवन सिंह ने गाने को आवाज दी है, और वीडियो में एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक ने अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना दिया है। सोमवार को रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है, जो पवन सिंह के स्टारडम को भी दिखाता है।
‘बेडरूम में राजा’ गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, और पवन सिंह के इस जॉनर के गानों को भोजपुरी म्यूजिक लवर्स खूब पसंद करते हैं। खास बात है कि सोशल मीडिया पर उनके कई हिट पुराने गाने भी वायरल होते रहते हैं। वहीं, हालिया रिलीज सॉन्ग का तो उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। पवन सिंह का गाना नए साल से पहले रिलीज हुआ है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ नजर आईं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से लोगों का नजर हटाना भी बेहद मुश्किल काम है, और अपर्णा ने अपनी अदाओं से हमेशा की तरह इस बार भी लोगों को क्रेजी कर दिया है। रिलीज होते ही चर्चा में आए इस गाने की खासियत के बारे में चलिए थोड़ी बात कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT की इस थ्रिलर के सामने ‘दृश्यम’ भी पड़ गई फीकी, 7.5 IMDb रेटिंग की फिल्म के ट्विस्ट देखकर खो बैठेंगे समझ
बेडरूम में राजा गाने के लिरिक्स और म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद समझ आता है कि अपर्णा अपने ऑनस्क्रीन पति पवन सिंह से रोमांस ना करने को लेकर शिकायत करती हैं। अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक ने अपनी खूबसूरती और चेहरे के हाव-भाव से लोगों को पूरी तरह से इंप्रेस कर दिखाया है। गाने में रोमांस, मस्ती और देसी अंदाज का फ्लेवर भी देखने को मिलता है। शायद यही कारण है कि रिलीज होते ही यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया है। पवन सिंह के फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में उनकी दमदार अवाज और जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए भी उनका हालिया रिलीज गाना परफेक्ट साबित हो सकता है।
