Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और देशभर में इसका जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। स्कूल, कॉलेज, बाजार, कार्यालय तिरंगे के रंग में रंग चुके हैं। हर तरफ देशभक्ति के गानों की धूम है। इंस्टाग्राम पर देशभक्ति गानों पर रील्स जमकर वायरल हो रही हैं। इस बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के देशभक्ति गाने भी खूब सुने और देखे जा रहे हैं।
ऐसा ही एक गाना है खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाग़ी- एक योद्धा’ से। गाने के बोल हैं- ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’। ये गाना राजा हासन और मधुकर आनंद ने गाया है जबकि ये फिल्माया गया है खेसारी लाल यादव पर। इस गाने में हम देख सकते हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम लगाए गए हैं और टीम बम की तलाश करती है।
ये गाना यूट्यूब चैनल Worldwide Records Bhojpuri पर 25 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के वक्त अपलोड किया गया था। गाने को 12.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
बाग़ी- एक योद्धा फिल्म की बात करें तो इसमें खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी, ऋतु सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा और अयाज खान जैसे कलाकार हैं।
गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। वहीं गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देता ने लिखे हैं। इसफिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है।
यहां देखें गाना: