भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके गाने न केवल यू-ट्यूब पर धूम मचाते हैं, बल्कि लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। खेसारी लाल यादव के गाने की लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक को भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसा ही हाल उनके एक और गाने ‘ट्रैक्टर के ड्राइवर’ को लेकर भी देखने को मिल रहा है जो बीते 17 अप्रैल को यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ था। खास बात तो यह है कि पांच दिन में ही गाने ने ऐसा धमाल मचाया कि उसपर अभी तक 44 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है गाना- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को म्यूजिक वाइड ने अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है, जिसे अभी तक 97 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। ‘ट्रैक्टर के ड्राइवर’ सॉन्ग को जहां खेसारी लाल यादव ने लिखा है तो वहीं इसके लीरिक्स पवन पांडे ने दिये हैं। इसके अलावा गाने के म्यूजिक रौशन सिंह ने दिये हैं।

खेसारी लाल यादव का यह गाना किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकता है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर के कमेंट्स को देख कहा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव का यह गाना उन्हें भी खूब पसंद किया।

फैंस ने बांधे गाने की तारीफों के पुल- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने ‘ट्रैक्टर के ड्राइवर’ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आप कोई भी सॉन्ग या वीडियो लाते हैं, वह फेमस हो जाता है। आप महान हैं खेसारी भाई।” वहीं, दूसरे यूजर ने खेसारी लाल यादव को रिकॉर्ड मेकर बताते हुए लिखा, “इतने गाने आने के बाद भी रिकॉर्ड बनाने वाले खेसारी लाल यादव हैं।”

 

एक फैन ने गाने पर कमेंट करते हुए लिखा, “आज फिर अजूबा हो गया, मेरे भाई के गाने पर सभी फैन फिदा हो गए।” बता दें कि इससे पहले भी खेसारी लाल यादव ने ‘मोबाइल कवर’ सॉन्ग से भी खूब धमाल मचाया था।

 

खेसारी लाल यादव का करियर- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘साजन चले ससुराल’ फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह ‘जान तेरे नाम’, ‘दिल ले गई ओढ़निया’ और ‘नागिन’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। वह रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद भी खेसारी लाल यादव जल्द ही शो से एलिमिनेट हो गए थे।