भोजपुरी सिनेमा जगत के अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव का कहना है कि उन्होंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तब किसी ने उनका साथ नहीं दिया और अब भी कोई साथ नहीं देता है। उनका कहना है कि दर्शकों ने ही उन्हें सफल बनाया है, दर्शक उनके साथ हैं तो उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है।

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में, ‘देसी भारत’ नामक मीडिया संस्थान को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मेरे पीछे जनता का प्यार है और मैं उसी के बदौलत यहां हूं नहीं तो मैं जब से यहां आया, इंडस्ट्री से किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। सिर्फ जनता के मेरा सपोर्ट किया।’

खेसारी लाल ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इंडस्ट्री वालों को भी जनता ने ही बनाया है। मुझे डायरेक्ट भगवान का सपोर्ट मिल रहा है तो मैं पुजारियों के चक्कर में बहुत पड़ूंगा क्योंकि पुजारियों से हो सकता है मंदिर की पूजा हो सकती है लेकिन आशीर्वाद देने का हक भगवान को है। मेरे लिए मेरा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जो भी है वो जनता है जो मुझे प्यार देती है।’

खेसारी लाल ने कहा कि उन्हें किसी और के सपोर्ट की जरूरत नहीं क्योंकि उससे इससे उनके स्टारडम पर असर नहीं होता। वो बोले, ‘किसी के सपोर्ट न करने से ऐसा थोड़ी है कि मेरी फिल्में और मेरा सिनेमा फ्लॉप हो रहा है। जिनको सपोर्ट करना है, उनको सपोर्ट कर बड़ा बनाने वाली जनता मेरे साथ है तो मुझे डरने की जरूरत नहीं है।’

खेसारी लाल यादव जब फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तब उन्हें नकार दिया गया था। दरअसल खेसारी फिल्मों से पहले भोजपुरी एल्बम में गाते थे। ऐसे ही एक एल्बम में उन्होंने औरत बनकर डांस किया था। जब उन्होंने एक्टिंग का रुख किया तो इंडस्ट्री के लोगों ने कहना शुरू किया कि ये मर्द नहीं, औरत है और ऐसे लोग हीरो नहीं बनते।

लेकिन खेसारी लाल यादव ने इन सभी आलोचनाओं को परे रखते हुए अपनी एक्टिंग पर काम किया और स्मृति सिन्हा के साथ पहली बार फिल्म, ‘साजन चले ससुराल’ में नजर आए। इसके बाद खेसारी ने मुड़कर नहीं देखा और वो आज भोजपुरी के सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं।