नया साल आने में अभी वक्त है लेकिन खेसारी लाल यादव का Happy New Year गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वैसे तो गाना खेसारी के बिग बॉस शो में जाने के एक महीने पहले 19 नवंबर 2019 को रिलीज हुआ था लेकिन इन दिनों यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शो से बाहर आकर आजकल वह अपने गाने ‘पीके बियर बोल हैप्पी न्यू ईयर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने चाहने वालों को नए साल आने से पहले ही गाने के तौर पर एक उपहार दिया है।
खेसारी का ये गाना काफी फास्ट और पैपी सॉन्ग हैं जिसपर डांस करना फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। खेसारी के इस गाने को खुद खेसारी ने ही आवाज दी है। गाने को सुनने के बाद उनके फैंस के रिएक्शन बेहद दिलचसप रहे। खेसारी लवर्स कहते नजर आए कि ‘भइय्या आपने क्या गाना बनाया है’। एक फैन ने कहा- ‘इस बार तो न्यू इयर गाना सुन कर ही हिट हो जाएगा।’ गाना अब वायरल हो रहा है ऐसे में इसे अब तक 656,380 व्यूज मिल चुके हैं।
खेसारी के गाने अकसर इसी अंदाज में बनते हैं। लेकिन साल खत्म होने से पहले ही खेसारी का ये गाना सामने आया है जो कि फैंस के माइंड में छप गया है।बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिंगर खेसारी के इस गाने के जरिए आप भी अपना नया साल बेहतरीन बना सकते हैं। हैप्पी न्यू इयर गाना नए साल में धूम मचाने को तैयार है, जिसे आप डीजे पर बजाकर बिना थिरके नहीं रह सकते। खेसारी अक्सर अपने गानों को लेकर जमकर लाइमलाइट लूटते हैं।
खेसारी लाल सिंगर होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी हैं। उन्होंने तमाम भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अपने देसी अंदाज से वह लाखों लोगों का मनोरंजन करते हैं। हालांकि बिग बॉस में उनकी यात्रा ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं रही। बिग बॉस से बाहर आने के बाद खेसारी काफी दुखी थे क्योंकि वह घर के अंदर भी लोगों का प्यार पाने के लिए गए लेकिन वहां उनका मजाक उड़ाया गया।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=6&v=DK61yAJ5uq8&feature=emb_title
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर से निकलते ही खेसारी ने Voot पर आने वाले प्रियंक शर्मा के चैट शो में इंयरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें दर्शक पसंद करते हैं लेकिन घर के सदस्य नहीं। हालांकि उन्होंने पारस को अपना खास दोस्त बताया था और शेफाली जरीवाला को सबसे खराब मानसिकता वाली सदस्य कहा था। शो से निकलने के बाद भी खेसारी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। वह अक्सर अपने वीडियो को लेकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

