Bhojpuri Video Song, khesari lal Yadav: होली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे फैंस में होली के सॉन्ग्स की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का भोजपुरी होली गाना ‘माजा डबल पिचकारी’का वीडियो वायरल हो चुका है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रिलीज के कुछ ही दिनों में इस गाने को 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ऐसे में होली के मौके पर ये सॉन्ग भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ से दर्शकों के लिए तोहफा है। 4 मिनट 7 सेकेंड लंबे इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के बोल अजीत हलचल ने लिखे हैं म्यूजिक रोशन हेगड़े ने दिया है। गाने के डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं। खास बात ये है कि इस शानदार गाने को गाने के साथ ही खेसारी लाल यादव ने इस गाने में परफॉर्म भी किया है। खेसारी लाल यादव के चाहने वाले इस गाने को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।
खेसारी लाल यादव इस गाने में भाभी से होली खेलने की बात कह कर शरारत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये गाना भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि होली के त्योहार पर भोजपुरी गानों की बढ़ती डिमांड के चलते कई होली सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं लेकिन फिलहाल खेसारी के इस सॉन्ग का जवाब मिल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव जाना पहचाना नाम हैं। खेसारी ने हिदुस्तानी, दीवानापन, मेहंदी लगा के रखना, इंतेकाम और संघर्ष जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से करोड़ो लोगों का दिल जीता और सबको अपना दीवाना बना दिया। खेसारी लाल यादव का हाल ही में आया सॉन्ग ‘होली में बदल जाएंगे’ गाना भी काफी वायरल हुआ था। इसी के साथ खेसारी के और भी कई होली गीत यूट्यूब पर काफी देखे जा रहे हैं। खेसारी के फिल्मी गानों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। इनके गाने सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही छा जाते हैं।
