Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज का व्रत इस साल मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। यह व्रत बेहद कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें महिलाएं 24 घंटे तक न तो भोजन करती हैं, न पानी पीती हैं और न ही सोती हैं। पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत रखा जाता है।

रात भर सुने और गाए जाते हैं तीज गीत

इस अवसर पर महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और भक्ति गीतों के साथ-साथ तीज के पारंपरिक गीत भी गाए और सुने जाते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने भी तीज पर कई गाने दिए हैं, जो हर साल इस मौके पर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2025- ‘गणपति बप्पा मोरया’- गणेश चतुर्थी से पहले छाया खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी भजन, भक्तों को आया पसंद

रानी चटर्जी और मोनालिसा का गाना वायरल

ऐसा ही एक चर्चित गाना है “निर्जल उपवास”, जो फिल्म घरवाली बाहरवाली में फिल्माया गया था। इस गाने में भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्रियां रानी चटर्जी और मोनालिसा नजर आती हैं। गाने की कहानी में खास बात यह है कि दोनों का पति एक ही है, और दोनों ही उसके लिए तीज का व्रत रखती हैं। फिल्म में उनके पति की भूमिका अभिनेता नमित तिवारी ने निभाई है।

Bhojpuri Song: पवन सिंह के भाई के भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, इस एक्ट्रेस संग हिलाया यूपी-बिहार

24 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

यह गाना 25 मई 2016 को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने को पामेला जैन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज़ दी है, इसके बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने और संगीत दिया है छोटे बाबा ने।

यहां देखें गाना