Pawan Singh: भोजपुरी गानों पर डांस कर डांसर रानी (Rani) इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं। रानी के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरस हो रहे हैं। इस बीच रानी का एक डांस वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें वह भोजपुरी के मशहूर सिंगर-एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें इससे पहले जिया खान पवन सिंह के गानों पर डांस कर इंटरनेट सेंसेशन बनी थीं। इस बीच रानी अपने डांस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके इस वायरल डांस वीडियो की बात करें तो इसमे वह पवन सिंह के गाने- किला के ढिला करी पर अपने डांस से भोजपुरिया फैंस को रिझा रही हैं। इस वीडियो को हाल ही में नव भोजपुरी के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि डांसर रानी जिस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं वह पवन सिंह की फिल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का है। पवन सिंह के इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है। वहीं संगीत छोटे बाबा का दिया हुआ है जिसे पवन सिंह और संजना राज ने मिलकर गाया है। देखें वीडियो
रानी से पहले जिया खान ने पवन सिंह के गाने- ‘सेज वाला एज भइल ना’ पर डांस करती दिखी थीं। जिया खान और रानी अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं। बात करें जिया खान की तो वह पवन सिंह के हर लाइव शो में बतौर डांसर मौजूद रहती हैं। वहीं रानी भी स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं। इसके साथ ही रानी तमाम भोजपुरी सिंगर्स के गानों पर डांस कर यूट्यूब पर रिलीज करती हैं।
रानी के डांस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तुम्हारा डांस बहुत अच्छा लगता है मुझे… खूब आगे बढ़ो वेरी गुड। एक यूजर रानी के सॉन्ग सेलेक्शन की तारीफ करते हुए लिखा- सुपर है डांस और सॉन्ग का चॉइस भी। बेहतरीन डांस किया पवन सिंह के गाने पर। एक और यूजर ने वीडियो की तारीफ में लिखा- भोजपुरी टॉपर डांसर रानी।