Bigg Boss 14 की धमाकेदार एंट्री टीवी पर एक बार फिर से होने जा रही है। टीवी, बॉलीवुड और कभी कभी हॉलीवुड की दुनिया से भी बिग बॉस के घर में चेहरे दिखाई देते हैं। वहीं भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के भी कई नामी सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। खेसारी लाल यादव, निरहुआ, मनोज तिवारी, मोनालिसा, श्वेता तिवारी और रवि किशन आदि का नाम इस लिस्ट में शामिल है। तो वहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को भी दर्शक बिग बॉस के घर में देखना चाहते थे। ऐसे में एक बार उनसे ये सवाल कर ही लिया गया कि क्या वह बिग बॉस के घर जाएंगे अगर उन्हें बुलाया गया तो?
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक और एक्टर पवन सिंह ने कहा था कि उन्हें भी एक बार बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था। सीजन 13 के लिए उनसे संपर्क किया गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘ बिग बॉस की हमारी मीटिंग हुई थी। मुझसे पूछा गया कि परिवार को संभालने के लिए आप क्या कर सकते हैं? मैंने कहा कि परिवार को संभालने के लिए मैं पैर दबा सकता हूं, खाना बनाकर खिला सकता हूं, कोई कुछ बोल दे तो वो सुन भी सकता हूं।’
पवन सिंह ने आगे बताया, ‘ उन्होंने पूछा और क्या कर सकते हैं, मैंने बोला ये सब कर सकता हूं, फिर पूछा गया मैंने फिर बताया, अंत में मैंने कहा, सॉरी सर! इससे ज़्यादा नहीं कर पाऊंगा।’ हालांकि पवन सिंह ने आगे यह भी कहा कि ‘जहां जब जाना होगा, वहां जाया जाएगा।’
आपको बता दें कि बिग बॉस के पिछले सीजन यानी बिग बॉस 13 में भोजपुरी के स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव ने हिस्सा लिया था। वहां उनका जादू कुछ खास चल नहीं पाया और वह जल्द ही शो से बाहर हो गए थे। शो से बाहर होने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यूज में यह कहा कि उन्हें दर्शकों का प्यार तो खूब मिला, लेकिन घरवालों की गुटबाजी के कारण उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया।