Bigg Boss 13: बिग बॉस (Bigg Boss) जैसे जैसे अपने एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घर में कई ग्रुप बन रहे हैं तो वहीं आसिम (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच के झगड़े कम नहीं हो रहे हैं। झगड़े को देखकर डायरेक्ट रोहित शेट्टी को बीच में आकर सुलह कराना पड़ा। इसके बाद आसिम भावुक हुए और रोए। आसिम को रोता देख बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) भी काफी इमोशनल हो गई और एक ट्विट कर दिया।

आसिम को लेकर हिमांशी ने काफी इमोशनल बातें लिखी हैं। ट्विट में आसिम के प्रति हिमांशी के इमोशंस को साफतौर पर देखा जा सकता है। हिमांशी ने लिखा- मैं इस तरह असीम को रोते हुए नहीं देख सकती। आगे उन्होंने लिखा कि पिछली बार असीम उनके एविक्शन के वक्त रोए और आज भी देखा। बता दें इस तरह असीम को रोते देख कर उन्हें बुरा लग रहा है। हिमांशी ने कहा- ‘स्टेट ऑफ माइंड बहुत अजीब होता है। बाहर आते ही मुझे बहुत कुछ कहना है आसिम को। तब तक के लिए मैं दुआ करूंगी..’

बात दें हिमांशी ने असीम से मिलाने के लिए बिग बॉस को धन्यवाद भी दिया है। हिमांशी ने  आसिम से मिलाने को लेकर लिखा- ‘थैंक्यू बिग बॉस…इस बेहतरीन इंसान और बेशकीमती मजनू से मिलाने के लिए थैंक्यू…आई लव यू, चाहे लोग कहे आंखों से मैंने पागल बनाया लेकिन वो तो कंटेस्टेंट्स को भी नहीं पता। मैंने और तुमने हमारी रिलेशनशिप कमाई है।’

 

बिग बॉस में हिमांशी और आसिम की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। अभी भी घरवाले आसिम को ताने के रूप में कहते हैं कि जब हिमांशी कैप्टन थी तो वह सारा काम करता था अब काम से जी चुराता है और बीमारी का बहाना करता रहता है।