Bhojpuri Song, Pawan singh, Mani Bhattacharya: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने ने ‘पलंगिया सोने ना दिया’(Palangiya Sone Na Diya)ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है । इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस मनि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya)भी नजर आ रही हैं। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा का कितना बड़ा नाम है वो इसी गाने से पता चल जाता है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को रिकार्ड 150 मिलियन बार तक देखा-सुना जा चुका है।
वहीं अगर सॉन्ग की बात करें तो भोजपुरी फिल्म वॉन्टेड के इस सॉन्ग को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने मिलकर गाया है। वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं-‘पलंगिया सोने ना दिया’ वायरल हुए इस सॉन्ग के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा बाशी ने दिया है। इस गाने को भोजपुरी फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाना युवाओं के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है। गाने के बोल शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। गाने में पवन सिंह और मनि भट्टाचार्य के बीच कुछ खूबसूरत रोमांटिक दृश्य हैं जो आपको अपनी प्रेमिका की याद दिला सकते हैं।।
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में अपना पहला हिंदी गाना होली के मौके पर रिलीज किया था। जिसे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला था। जिसके बाद वहीं इससे पहले पवन सिंह भोजपुरी में एक के बाद एक सुपरहिट गाने और फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान भी कहा जाता है। उनकी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में खासी लोकप्रियता है।
वहीं पवन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो अपने पसंदीदा कलाकार सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं, अगर ऐसा होता है तो हम दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी कमाल रहेगी।
