भोजपुरी सॉन्ग का क्रेज भोजपुरी दर्शकों में ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों में भी काफी है। यही वजह है कि जब भी कोई भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होता है तो फिर वो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अभी कुछ दिनों पहले भोजपुरी सॉन्ग ‘कोरोना के मौसी जिंदाबाद रिलीज’ हुआ है। ये सॉन्ग देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्शकों को इस गाने के नाम और गाने के बोल से काफी दिक्कत हुई और उन्होंने इस गाने के मेकर्स को जमकर ट्रोल किया।

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा,’ इस वक्त हमारा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और तुम जैसों को मजाक सूझ रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा गाना तो अच्छा है लेकिन आप लोगों ने शब्द गलत चुना है। जिंदाबाद की जगह गाने में मुर्दाबाद होना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिस तरह से तुम लोग कोरोना का मजाक बना रहे हो वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। भगवान करे कोरोना सबसे पहले तुम लोगों को ही पकड़े।

कोरोना की मौसी जिंदाबाद सॉन्ग यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर ही 4 मिलियन यानी 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 4 मिनट लंबे इस गाने को रामू सिंह ने गाया है वहीं गाने के बोल मिस्टर बोथर ने लिखे हैं। अपन म्यूजिक के बैनर तले इस सॉन्ग को रिलीज किया गया है। फिलहाल इस सॉन्ग का ऑडियो रिलीज किया गया है लेकिन जिस प्रकार से इस गाने के बोल पर लोग भड़क रहे हैं ऐसे में इस बात की कम ही संभावना है कि मेकर्स इस गाने का वीडियो रिलीज करें।

बता दें कि आज शादी हो या पार्टी हर जगह भोजपुरी गानों को सुनना लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भोजपुरी दर्शक ही भोजपुरी गानों को पसंद करते हैं। भोजपुरीरा गानों का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इन्हें हिंदी दर्शकों का भी काफी प्यार मिलता है। खेसारी लाल यादव, निरहुवा, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अंतरा सिंह प्रिंयका भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है जिनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है।