Khesari Lal Yadav, New song, Gana, Video, Bhojpuri News: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव सिर्फ बड़े पर्दे के हीरो नहीं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं। उनके वीडियोज़ पर करोड़ों में व्यूज मिल जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर उनके किस वीडियो और गाने को आज तक सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। एक और बात कि क्या उनके वीडियो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और अरिजीत सिंह (Arijit singh) से ज्यादा हिट होते हैं? आइए इसी सवाल का जवाब नीचे पाते हैं…

हमने यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव, नेहा कक्कड़ और अरिजीत सिंह तीनों को अलग अलग सर्च किया। इसके बाद उसमें सबसे ज्यादा व्यूज वाले वीडियो को देखा तो पाया कि इन तीनों सुपरस्टार सिंगर में कौन यूट्यूब का किंग या क्वीन है। इन सबमें सबसे ज्यादा नेहा कक्कड़ के गाने mile ho tum को सुना गया है। इस पर आज तक 852 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके बाद देखें तो करोड़ों दिलों की आवाज बन चुके मेल सिंगर अरिजीत सिंह का बेफिक्रे का गाना ‘नशे दि चढ़ गई’ टॉप व्यूज में है। इसको अब तक 580 मिलियन से ज्यादा बाद देखा जा चुका है।

अब बात खेसारी लाल यादव की। वैसे तो उनके फैंस पूरे पूर्वांचल और बिहार में हैं। उनकी नेहा कक्कड़ और अरिजीत सिंह के साथ तुलना गलत है लेकिन चूंकि फैन फॉलोविंग में खेसारी भी किसी से पीछे नहीं इसलिए अगर उनकी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलने वाला वीडियो देखें तो उनका गाना ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ आज तक का सबसे सुपरहिट सॉन्ग है। इस गाने को अभी तक 300 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को उन्होंने प्रियंका सिंह के साथ गाया है।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह और खेसारी लाल यादव तीनों ही इंस्टाग्राम पर भी हैं और लगातार अपनी चीजों को फैंस के साथ शेयर भी करते हैं। अब अगर इस लिहाज से भी देखें तो नेहा इन तीनों में टॉप पर हैं। अरिजीत के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, नेहा के 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि खेसारी लाल के फैंस की संख्या 3 लाख 78 हजार है।