Pawan Singh Appeal to Fans: भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह इन दिनों कई आरोपों को झेल रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जहां उनपर जान से मारने और काम ना करने देने जैसे आरोप लगाए वहीं इसको लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत भी की है। इतना कुछ होने के बाद भी पवन सिंह अभी तक मीडिया के सामने आकर अक्षरा के आरोपों के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन पवन सिंह के फैंस अक्षरा को अश्लील मैसेज करने से लेकर जान से मारने की धमकी तक देने लगे। अब खुद पवन सिंह अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए एक अपील पोस्ट किया है जिस पर यूजर्स की भी मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।

पवन सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘मेरे सभी प्रशंसक और शुभचिंतक है मेरे लिये अनमोल है एवं प्रशंसकों के द्वारा मिलने वाला प्यार और दुलार अतुलनीय है। जिन्दगी में लाखों उतराव और चढ़ाव आते है…और इस उतराव और चढ़ाव में सभी को ईश्वर पर भरोसा एवं धैर्य रखना चाहिए। आप सभी ईश्वर पर भरोसा रखिये और कृपया किसी के प्रति अशोभनीय टिप्पणी ना करें। मुझे विश्वास है मेरे सभी प्रशंसक मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरे इस विचार को सभी भोजपुरी सुनने और समझने वाले तक पहुंचाने में मदद करेंगे।’

पवन सिंह के इस अपील को लेकर लोग जहां उनको काउंटर जवाब दे रहे हैं बल्कि कई यूजर्स अक्षरा के लगाए आरोपों को लेकर भला-बुरा भी बोल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पवन भैया हम आपके बचपन के फैन हैं। लेकिन फैन मैं आपकी गायकी का हूं। अक्षरा जी अब जो आरोप लगा रही हैं अगर वो सब सही है तो आपके जैसा इंसान नहीं देखा..शर्म है आप पर। हां मैं आपकी आवाज का पहले भी फैन था और हमेशा रहूंगा लेकिन आपका नहीं। वहीं एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी को आप लोगों ने फालतू गाने बना कर बदनाम कर दिया है। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया- आप फूहड़ गाकर पैसा कमाइए और लोग गाली दे दें तो आप अपील कर रहे हैं। आप बीजेपी में हैं ना जाइए 8वीं अनुसूची में भोजपुरी के लड़ाई लड़िए।

वहीं कुछ फैंस उनके अपील को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आगर आपको कोई बोलेगा तो आपके फैंस उसको जवाब देंगे ही ना। एक और यूजर लिखता है- भैया एक नंबर बात बोले हैं लेकिन जब कोई आपके बारे में कुछ गलत बोलेगा तो हम चाह के भी खुद को नहीं रोक पाएंगे। एक अन्य यूजर लिखता है- जब आपको कोई गाली देता है, तब उसको पहले सोचना चाहिए ये बात, उसके बाद ही हम सब देते है। हम लोग भी किसी को ब-वजह गली क्यों देंगे। और कुछ लोग गाली से ही मानते है। लेकिन आपकी हुकुम सर आंखों पर।