Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अदाकारा हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें शेयर कर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्लो-मोशन का वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री काले रंग के स्विमिंग वियर में एक स्विमिंग पूल के किनारे घूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक बार फिर से स्विमिंग करने की इच्छा जताई है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मेरे तैराकी के दिनों की बड़ी यादें … इसे फिर से शुरू करना चाहती हूं। फिटनेस के लिए सबसे अच्छा तरीका है।’ रानी के इस स्लो-मोशन वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें रानी अक्सर अपने फैंस को फिटनेस के बारे में जागरूक करती दिखाई देती हैं। वह जिम वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। उनके हालिया वीडियो पर फैंस एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने किलिंग तो किसी ने हॉट कहा। इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
हाल ही रानी कलर्स के पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस में हिस्सा लेने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। इसके लिए वह जोरों से तैयारियां कर रही हैं। माना जा रहा है कि वह शो में जाने से पहले अपना वजन घटाने को लेकर लगातार जिम में वर्कआउट कर रही हैं। वह शो में जाने से पहले अपना वजन कम करना चाहती हैं। हालांकि अभिनेत्री ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बता दें रानी चटर्जी मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इस फिल्म से रानी भोजपुरी की रानी बन गईं थीं। उन्होंने बाद में कई और सितारों के साथ काम किया।
