भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई विवाद देखने को मिल रहा है। कभी खेसारी लाल यादव काजल राघवानी का विवाद तो कभी पवन सिंह का विवाद। इसी मसले पर भोजपुरी की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा है कि इन सभी कलाकारों को सही बर्ताव करना सीखना चाहिए क्योंकि जो नई पीढ़ी आएगी, वो इन्हें ही देखकर सीखेगी। रानी चटर्जी ने कहा कि भोजपुरी के सुपरस्टार्स इंडस्ट्री में नए नहीं हैं, उन्हें आपस में लड़ना बंद करना चाहिए।
रानी चटर्जी ने देसी भारत नाम के एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत में खेसारी लाल के मुद्दे पर कहा, ‘मुझे लगता है कि जो सुपरस्टार्स हैं, उन्हें आपस में लड़ना बंद करना चाहिए, आप लोग सीनियर हो गए हैं, नए नहीं हैं इंडस्ट्री में। आपलोगों को देखकर नए लड़के आएंगे, वो क्या सीखेंगे। आप लोग थोड़ा सा प्लीज़ अपनी सिनियोरिटी की समझें और वैसे ही बर्ताव करें। जो हम करते दिखेंगे, वो भी यही करेंगे।’
भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी खास जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है और फिल्में भी उसी हिसाब से बनती हैं। कुछ सालों पहले रानी चटर्जी की जोड़ी भी रवि किशन के साथ बड़ी हिट मानी जाती थी। लेकिन फिर रवि किशन राजनीति में चले गए और रानी चटर्जी ने भी महिला केंद्रित फिल्मों पर अपना ध्यान लगाया। आजकल वो महिला केंद्रित और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करती हैं।
रानी चटर्जी फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वो आईपीएस दुबे के किरदार में नजर आएंगी। इस फ़िल्म में वो एक्शन करतीं दिखेंगी। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही उनकी दो फिल्में, ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘बाबुल की गलियां’ रिलीज होनेवाली हैं।
रानी चटर्जी रवि किशन के साथ भी एक फ़िल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है जिस पर रानी चटर्जी का कहना है, ‘सोशल मीडिया पर तो मोदीजी के बारे में भी लोग बोलते हैं कि वो बुरे प्रधानमंत्री हैं तो क्या वो हैं? जब तक आप किसी चीज को नहीं देखते हैं, आप उसके बारे में कैसे बोल सकते हैं। सोशल मीडिया की बातों को मैं उतना सीरियसली नहीं लेती हूं।’