Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी जिम वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक और वर्कआउट का फोटो शेयर किया है जिसमें वह पहले से काफी पतली नजर आ रही हैं। अपने मोटापे को लेकर लोगों के नजरिए और अपने अंदर आए बदलाव को लेकर उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- ‘इन दिनों जिम में ज्यादा वक्त बिता रही हूं। टारगेट पूरा होते ही नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करूंगी। खुद में एक बदलाव चाहती थी। इसलिए मेहनत कर रही हूं। कई सारे लोगों को लगता था कि मेरे अंदर बदलाव नहीं आ सकता। कई लोगों ने मजाक भी बनाया। तो वक्त था खुद के लिए कुछ समय देने का..इसलिए अभी खुद को समय दे रही हूं। अच्छी फिल्म जल्द आएगी दोस्तों। एक नए अवतार में। लव यू दोस्तों।’
रानी को इस लुक में देखकर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उनके जज्बे और मेहनत को सलाम कर रहे हैं तो कई उनकी सुंदरता पर फिदा हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘आपमें इस बदलाव को देखकर मेरी आंखों को यकीन नहीं हो रहा है। जब मैंने यह तस्वीर देखी तब से आपकी पहली फिल्मों की फोटो से तुलना करने की कोशिश कर रहा हूं…हैट्सऑफ। इसके लिए पैशन की जरूरत है। आप लोगों के लिए रोल मॉडल हो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-‘फिटनेस क्वीन।’ एक अन्य यूजर ने लिखा -‘आप पहले कितनी मोटी थीं।’
बता दें कि रानी चटर्जी आजकल अपनी सेहत पर बहुत ध्यान दे रही हैं। फिटनेस के लिए वह जिम में काफी पसीना बहा रही हैं।उनकी ये तस्वीरें फैंस को भी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। बहुत जल्द रानी चटर्जी एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं।इस फिल्म में उनके साथ अक्षय सिंह सहित काजल राघवानी और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। अंजना सिंह के साथ रानी फिल्म छोटी ठकुराईन में भी नजर आ चुकी हैं।
