पूनम दीक्षित भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों की संख्या हजारों में है। पूनम दूबे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो अपने प्रशंसकों के लिए शेयर किया है। इस वीडियो में पूनम दूबे बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘धक-धक करने लगा’ पर परफॉम कर रही हैं। लाल साड़ी और लाल चूड़ियों में पूनम दूबे का यह धमाकेदार डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इंस्टाग्राम पर पूनम दूबे का यह वीडियो आते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पूनम दूबे ने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की प्रशंसा भी की। ‘धक-धक करने लगा’ साल 1992 में आई फिल्म बेटा का एक गाना है। इस गाने में माधुरी दीक्षित की शानदार परफॉरमेंस लोगों को काफी पसंद आई थी। इस गाने पर उनके झन्नाटेदार डांस के बाद बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित धक-धक गर्ल के नाम से भी मशहूर हो गईं।

बहरहाल आपको बता दें कि इससे पहले भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दूबे ने बॉलीवुड गाना ‘कजरा रे’ पर भी डांस किया था। इस गाने पर उनका डांस भी उनके फैंस को काफी पसंद आया था। ‘कजरा रे’ गाना बंटी और बबली फिल्म का है। फिल्म में इस गाने पर ऐश्वर्या राय ने धमाकेदार डांस किया था। बता दें कि पूनम दूबे चना चोर गरम, हम हैं लुटेरे, मोहब्बत, रंगदारी टैक्स, बहुरानी, घुस के मारब, बाबा रंगीला, इंतकाम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।