भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने पिछले साल एक हिंदी फिल्म में काम किया था ‘प्यारी दादी।’ 35 वर्षीय अभिनेत्री ने जब एक 65 वर्षीय वृद्ध दादी का किरदार निभाया तो सबने उनके काम की सराहना की थी। हालांकि उनके इस चुनाव पर भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी से जब हाल ही में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाखी को ये रोल नहीं करना चाहिए था। रानी चटर्जी ने कहा कि पाखी ने दादी का रोल कर लिया तो इसका मतलब नहीं कि लोग उनसे ये आशा करें कि वो भी मां और भाभी के रोल निभाएं।

रानी चटर्जी ने हाल ही में देसी भारत नामक मीडिया प्लेटफॉर्म से बात की जहां उन्होंने कहा कि वो 15 साल की लड़की का रोल करना चाहेंगी न कि दादी का रोल। उन्होंने कहा, ‘पाखी का अपना निर्णय था दादी का रोल करना। मुझे नहीं लगता कि उन्हें जरूरत थी इस उम्र में दादी बनने की। लेकिन उनको करना था तो किया। लेकिन अगर मुझे ऐसा कोई बोले 70 साल में भी तो मैं कहूंगी कि नहीं, मैं तो सुपर नानी का रोल करुंगी जैसा रेखा जी ने किया।’

रानी चटर्जी ने कहा कि पाखी को देखकर लोग उनसे कोई उम्मीद न रखें। वो बोलीं, ‘जैसा मुझे ठीक लगता है मैं वो करती हूं। अब पाखी ने दादी का रोल किया तो लोग मुझसे उम्मीद लगाए कि मैं भी मां या भाभी के रोल में आ जाऊं तो ही तो पागलपंती होगी।’

 

रानी चटर्जी भोजपुरी की अकेली ऐसी अभिनेत्री रही हैं जो अपने दम पर फिल्में हिट करवाने के लिए जानी जाती हैं। महिला केंद्रित फिल्मों में वो जबरदस्त एक्शन करते नजर आती हैं। मैं हूं हिम्मतवाली, राउडी रानी, दुर्गा, रंगबाज उनकी कुछ फिल्में हैं जिनमें वो एक्शन करती नजर आईं हैं। रानी चटर्जी को एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज मस्तराम से खूब चर्चा मिली थी। इस इरोटिक वेब सीरीज में उनके बोल्ड सीन की काफी बातें हुईं थीं।

 

वहीं पाखी हेगड़े की बात करें तो वो चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दूरदर्शन के शो, ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पाखी ने अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म गंगा देवी में भी काम किया है। दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी के साथ पाखी की जोड़ी दर्शकों ने काफी पसंद की है।

पाखी पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं लेकिन हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ उनका एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।