Bhojpuri Actress Monalis: मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं। वह टेलीविजन की दुनिया में भी काफी पहचान बना चुकीं हैं। यही कारण है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से इतर भी मोनालिसा के काफी फैंस हैं। फैंस के लिए मोनालिसा अक्सर फिल्मी सेट्स या हॉलीडे वेकेशन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिस पर यूजर काफी मजे लेने लगे।
मोनालिसा ने जिस वीडियो को शेयर किया है वह एक स्टंट वीडियो है जिसमें वह एक हार्निस पर बंधी रस्सी के सहारे नीचे छलांग लगाती दिख रही हैं। मोनालिसा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘मैं कठोर हूं और महत्वाकांक्षी हूं और मुझे पता है कि क्या चाहिए। मुझ पर विश्वास करने और मुझे ऐसा प्यारा स्टंट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
मोनालिसा के इस स्टंट वीडियो पोस्ट पर मनवीर गुर्जर ने लिखा- ‘उड़ता पंजाब के बाद उड़ता भोजपुरी।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘इससे ज्यादा ऊंचाई से तो मैं स्विमिंग पूल में कूदता हूं..बिना वायर के..।’ इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि ‘रियल करो तब पता चलेगा। हालांकि कुछ लोगों ने मोनालिसा के स्टंट वीडियो पर उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।’
बता दें कि मोनालिसा इन दिनों छोटे परदे पर काफी चर्चा पा रही हैं। वह फिलहाल स्टार प्लस के सीरियल ‘नजर’ में डायन के रोल में सबका मनोरंजन कर रही हैं। वह सीरियल में मोहना का किरदार निभा रही हैं। कुछ दिन पहले भी मोनालिसा का ‘देवदास’ फिल्म के सॉन्ग ‘डोला रे डोला’ पर डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।।