भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री आम्रपाली दूबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस इंडस्ट्री को आम्रपाली दूबे ने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर आम्रपाली दूबे काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कई सारे प्रशंसक हैं। आम्रपाली दूबे अपने इन प्रशंसकों का ख्याल रखती हैं और अक्सर उनके लिए अपने नये वीडियो या तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आम्रपाली दूबे ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में आम्रपाली दूबे के साथ अभिनेता पवन सिंह भी नजर आ रहे हैंं। प्रशंसक वीडियो के लोकेशन की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली दूबे ने लिखा  ‘जोधपुर में ”शेर सिंह” की शूटिंग के दौरान खूबसूरत लोकेशन पर पवन सिंह के साथ।’ इस वीडियो में दोनों कलाकार मशहूर गाना ‘तेरे नाल मैं जाउंगी’ गाने पर लिप सिंकिंग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पवन सिंह और आम्रपाली दूबे की फिल्म शेर सिंह का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे इससे पहले ‘राते दिया बुताके’ गाने में साथ नजर आए थे। फिल्म शेर सिंह को प्रोड्यूस-डायरेक्ट शशांक राय ने किया है। इस फिल्म में पवन, आम्रपाली के अलावा अशोक समर्थ भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाया जा रहा है। फिल्म ‘शेर सिंह’ के संगीतकार छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, मनोज मतलबी हैं। फिल्म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है।