भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने बड़ा नाम कमाया है। भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के साथ उनकी जोड़ी इस इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में शुमार है। निरहुआ ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। आम्रपाली दुबे के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। आम्रपाली दुबे इस वीडियो में गोविंदा के मशहुर गाने ‘आपके आ जाने से’ पर अपनी डांस का जलवा बिखेर रही हैं। निरहुआ अक्सर आम्रपाली दुबे के वीडियो इंस्टाग्राम से शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो में आम्रपाली के डांस स्टेप ने धमाल मचा रखा है। वीडियो में आम्रपाली दुबे बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं।

आम्रपाली के इस डांस वीडियो ने ‘डब्बू अंकल’ की यादें ताजा कर दी हैं। जी हां, वहीं ‘डब्बू अंकल’ जिनका इस गाने पर डांस वीडियो कुछ ही दिनों पहले वायरल हुआ था। मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले ‘डब्बू अंकल’ ने इस डांस वीडियो से बड़ा नाम कमाया था। एक रियलिटी शो में ‘डब्बू अंकल’ ने गोविंदा के साथ डांस भी किया था। इस वीडियो में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी ‘डब्बू अंकल’ के डांस स्टेप को दुहराते हुए नजर आ रही हैं। बहरहाल आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रेसपॉन्स मिला है।

देखिए कैसे कुछ दिनों पहले डब्बू अंकल ने इस गाने पर धमाल मचाया था।

https://www.youtube.com/watch?v=uDf1veN8G-E