बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि खेसारी लाल (Khesari Lal) अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी जिंदगी काफी गरीबी में बीती। गुरबत के दिनों में खेसारी लाल ने ना सिर्फ अखंड कीर्तन, मजदूरी की बल्कि दिल्ली में ठेले पर लिट्टी-चोखा तक बेचे। लेकिन अपने हुनर और मेहनत के बुते खेसारी लाल ने वो सबकुछ हासिल किया जिसकी उनको भी कभी उम्मीद नहीं थी।

बात की जाए उनके प्रोफेशन लाइफ की तो आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे चहेते एक्टर बन चुके हैं। लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग के चलते खेसारी लाल को भोजपुरी इंडस्ट्री के निर्देशक और निर्माता भी उनको अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। क्योंकि किसी भी फिल्म में खेसारी लाल के होने भर से उसके हिट होने की गारंटी मान ली जाती है। यही वजह है कि खेसारी लाल आज भोजपुरी सिनेमा के महंगे एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं।

बता दें, खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस लेते हैं। इतनी रकम लेने वाले एक्टर्स में खेसारी सबसे उपर के पायदान पर हैं। खेसारी लाल ना सिर्फ फिल्मों में ही हिट हैं बल्कि उनके भोजपुरी गाने भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। खेसारी लाल अपनी फिल्मों में खुद ही गाने भी गाते हैं। खेसारी लाल को निर्देशक अपनी फिल्मों में इसलिए भी लेते हैं क्योंकि भोजपुरी एक्टर्स में सबसे अच्छे डांसर भी हैं। और अच्छी कॉमेडी भी कर लेते हैं।

खेसारी लाल फिल्मों, गानों से इतर स्टेज परफॉर्मेंस भी देते हैं। एक स्टेज शो के लिए खेसारी लाल 10 से 15 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। हालांकि वे कहते हैं कि किसी के पास पैसे नहीं होते हैं तो फ्री में भी कार्यक्रम कर देते हैं।