भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो डाला है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वैसे तो ‘निरहुआ’ अक्सर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालते हैं लेकिन इस बार उनके साथ वीडियो में नजर आ रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर। अभिनेता दिनेश लाल यादव ने ऐप के जरिए यह वीडियो बनाया है। वीडियो में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी हिन्दी फिल्म ‘बागी’ के डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। जबकि ‘निरहुआ’ इस फिल्म के अभिनेता रहे टाइगर श्रॉफ के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। ‘निरहुआ’ इस वीडियो में चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के डायलॉग्स पर दिनेश लाल यादव की एक्टिंग सभी को पसंद आ रही है।

वीडियो में भोजपुरी अभिनेता ने ऐप के जरिये टाइगर श्रॉफ वाला डायलॉग बोला है। इंस्टाग्राम पर निरहुआ ने इस वीडियो को शेयर किया है। प्रशंसक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि कि दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की अगली फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। यह बड़ी बजट की फिल्म है और फिल्म की शूटिंग भी लंदन में हुई है। निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। इससे पहले ईद के मौके पर निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी। ‘बॉर्डर’ फिल्म ने पर्दे पर धमाल मचाया था और फिल्म ने बेहतरीन कमाई भी की थी।


कुछ दिनों पहले ही निरहुआ ने ‘जूनियर निरहुआ’ के साथ भी एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।