बिहार बोर्ड (BSEB) की मैट्रिक की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की खबरों से खूब हंगामा मचा रहा। इसमें संलिप्त कई लोगों के खिलाफ एफआईआर की खबरें भी आईं। इससे छात्रों समेत उनके अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने इस मुद्दे को उठाया है और साथ ही रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। खेसारी लाल अक्सर समाजिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते हैं जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद करते हैं।
खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर के माध्यम से सरकार से गुज़ारिश की, ‘जहां एक ओर युवा बेरोज़गारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर पर्चा लीक से विद्यार्थियों का भारी नुक़सान हो रहा है। देश के वर्तमान और भविष्य को हम ऐसे उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते। सरकार से गुजारिश है कि शिक्षा व्यवस्था और रोजगार सृजन के प्रति ध्यान दे। ध्यान दीं मालिक, ज़िंदगी के बात बा! (ध्यान दीजिए मालिक, ज़िंदगी की बात है)।’
खेसारी लाल के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं और अपनी समस्या बता रहे हैं। सत्यमेव जयते नाम से एक यूज़र ने उन्हें जवाब दिया, ‘भैया जी, एक गाना हो जाए, नीतीश जी की तानाशाही पर। बहुत परेशान कर दिए हैं हम अभ्यर्थियों को।’ रॉकी नाम से एक यूज़र लिखते हैं, ‘नौकरी मत मांगो नहीं तो एंटी नेशनल बोल दिए जाओगे।’
जहाँ एक ओर युवा बेरोजगारी से परेशान है वहीं दूसरी ओर पर्चा लीक से विद्यार्थियों का भारी नुकसान हो रहा है! देश के वर्तमान और भविष्य को हम ऐसे उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते!
सरकार से गुजारिश है की शिक्षा व्यवस्था और रोजगार सृजन के प्रति ध्यान दें!
ध्यान दीं मालिक, जिंदगी क बात बा!
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) February 21, 2021
सचिन पांडे नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘बहुत अच्छा लगा देखकर। अपने देश, अपने प्रदेश के प्रति यूं ही सकारात्मक बने रहिए। भोजपुरी अभिनेता जहां प्रदेश की समस्याओं पर बोलने से कतराते हैं वहीं आप बोलने की हिम्मत रखते हैं। ऐसे ही नहीं हम आपके जबर फैन हैं।’
खेसारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा गानों को लेकर भी काफी व्यस्त हैं। होली के दौरान बाकी भोजपुरी कलाकारों की तरह ही वो भी कई होली गीत बना रहे हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुआ उनका एक होली गीत (बदल गईली काजल) काफी वायरल हो रहा है जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।