भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फैंस उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही जब वो शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी जिससे उनके काम पर भी असर होने लगा। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि उन्हें काम करने दिया जाए और शोर न मचाया जाए।
खेसारी ने फैंस से बातचीत का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए खेसारी ने लिखा, ‘इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद! जितना बोलूं उतना कम है।’ वीडियो में खेसारी की शूटिंग के सेट पर फैंस दिख रहे हैं जो खेसारी से पास आने की अपील कर रहे हैं।
खेसारी उनके शोरगुल पर भोजपुरी में कहते हैं, ‘अब हमके काम कर लेवे द लोग, हल्ला मत करा लोग (अब मुझे काम कर लेने दें, हल्ला मत करें।’ इसी बीच कुछ फैंस उनसे कहते हैं, ‘खेसारी भैया हाथ मिला लो।’ खेसारी उन्हें समझाते हुए कहते हैं, ‘अभी कोरोना है।’ जिसके बाद छोटे फैंस मज़ेदार अंदाज में कहते सुनाई देते हैं कि कोरोना कहां है।
View this post on Instagram
खेसारी लाल के इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। ज्योति यादव नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान आपका धंधा और बढाए।’ अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी भाई हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपको हमारी भी उम्र लग जाए।’ रमेश नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ये सब आपका जलवा है सर।’
शिवी नाम की एक फैन ने खेसारी के वीडियो पर कमेंट किया, ‘हीरो, पता नहीं मैं कब मिलूंगी आपसे।’ राज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी भाई आप ट्रेंडिंग स्टार हैं।’
खेसारी लाल यादव आज अपनी सफलता के चरम पर हैं लेकिन जब वो इंडस्ट्री में आए थे तब उनके साथ इंडस्ट्री के लोगों ने ही भेदभाव किया था। दरअसल खेसारी ने अपने एक गाने में औरत बनकर डांस किया था जिसे लेकर इंडस्ट्री में कहा गया कि वो औरत की तरह हैं, हीरो नहीं बन सकते। लेकिन खेसारी ने इन सभी लोगों को गलत साबित करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता का परचम लहराया है।