दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग के प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव के सोशल मीडिया पर भी काफी प्रशंसक हैं। अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए अक्सर निरहुआ अपने सोशल मीडिया से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं। निरहुआ के इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया गया है।
लेकिन इस बार वीडियो में नजर आ रहे हैं ‘जूनियर निरहुआ।’ जी हां, इस वीडियो में निरहुआ के बेटे नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि जूनियर निरहुआ से एक डायलॉग बोलने के लिए कहा जाता है। पहले उन्हें यह बतलाया जाता है कि उन्हें अपने डायलॉग में क्या बोलना है?लेकिन जब जूनियर निरहुआ इस डायलॉग को बोलते हैं तो वो इसे गलत बोल जाते हैं जो काफी फनी है। जूनियर निरहुआ का फेस एक्सप्रेशन भी मजेदार है।
कुछ ही दिनों पहले निरहुआ और जूनियर निरहुआ का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में निरहुआ अपने बेटे के साथ लिप सिंकिंग करते नजर आए थे। बेहद फनी और इस मजेदार वीडियो को उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था। इस वीडियो में जूनियर निरहुआ ने अपनी बातों से अपने पिता को दंग कर दिया था।
