Kajal raghwani Latest Bhojpuri Song Gana bhauji pataniya video:भोजपुरी फिल्मों की धाकड़ अभिनेत्री काजल रघवानी अब अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। उनकी फिल्म के एक गाने पर उनका डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार काजल रघवानी की फिल्म ‘भऊजी पटनिया’ में काजल रघवानी अपनी बेमिसाल खूबसूरती से कहर बरपा रही हैं। ‘भऊजी पटनिया’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग में काजल काला चश्मा लगाकर लटके-झटके दिखा रही हैं। उनका डांस सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। काला चश्मा में काजल रघवानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। भऊजी पटनिया’ सॉन्ग को ओम झा ने गाया है और इसके लिरिक्स श्याम बिहारी ने लिखा है। काला चश्मा पहनकर काजल रघवानी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ को टक्कर दे रही हैं। दरअसल ‘काला चश्मा’ गाने पर कैटरीना में भी काला चश्मा पहनकर बेहतरीन डांस किया था।

एक खास बात यह भी है कि काजल रघवानी इस गाने में बुलेट चलाती भी नजर आ रही हैं। इस गाने को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। भोजपुरी फिल्मों में इस तरह के सीन्स पर फिल्माये गये गाने काफी कम आते हैं। वैसे तो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ काजल रघवानी की जोड़ी हिट मानी जाती है। इन दोनों ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन इस गाने में काजल अकेले ही अपना जलवा बिखेर रही हैं। आपको बता दें कि काजल रघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

देखें वीडियो :