चर्चित अभिनेता राहुल देव अब जल्द ही भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। हिंदी फिल्मों में ‘खलनायक’ का रोल अदा कर प्रशंसा बटोरने वाले राहुल देव भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2’ से भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू करेंगे। ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2’ फिल्म के निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी राहुल देव निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में अभिनेता के रोल में प्रतीप पांडेय चिंटू होंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल देव फिल्म में एक पाकिस्तानी का किरदार निभाते नजर आएंगे। जो फिल्म में अभिनेता के प्यार के खिलाफ है। फिल्म के पोस्टर में राहुल देव बिल्कुल अलग लुक में भी नजर आ रहे हैं। राहुल देव एक पाकिस्तानी नागरिक की भूमिका में दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।

राहुल देव की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। जिसकी वजह से लोगों को इस फिल्म को लेकर राहुल देव से काफी उम्मीदे हैं। राहुल देव कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग ब़ॉस-10 में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस में घर के अंदर उनका सफर लोगों को काफी पसंद आया था। ज्यादातर हिंदी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले राहुल देव हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। राहुल देव ने कई टीवी शो में भी काम किया है।

फिल्मों में अपने रोल के अलावा निजी जिंदगी में भी राहुल देव चर्चे में रहते हैं। राहुल देवने 24 साल की उम्र में शादी की थी। लेकिन कैंसर की वजह से उनकी पत्नी का निधन हो गया था। राहुल को एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धआंत है। राहुल अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ लिव इन में रहते हैं।