भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गईल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन, ड्रामा और रोमांस से लबरेज इस फिल्म के वीडियो को एक दिन के भीतर तकरीबन 40 हजार लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। फिल्म एक बेपरवाह जीने वाले लड़के की कहानी है जो न तो अपने पिता की सुनता है और न अपनी मां की। उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की का पिता अपनी इज्जत पर बात ले लेता है और वह इस शादी के विरोध में आ जाता है। उधर लड़का हर हाल में अपनी शादी उस लड़की से शादी करना चाहता है।

इधर कहानी का विलेन भी चाहता है कि वह अपने बेटे की शादी हर हाल में उसी लड़की से करे। बात करें यदि स्टार कास्ट और बाकी चीजों की तो फिल्म में राघव मेल लीड रोल में और शिप्रा फीमेल लीड रोल में हैं। अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी और मनोज टाइगर अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है प्रमेशु सिंह ने और प्रोडक्शन किया है रमेश नायर, पवन कुमार व हरीश कुमार ने। फिल्म में एक्शन को खास जगह दी गई है और एक्शन डायरेक्शन दिलीप कुमार यादव ने किया है। अब बात करते हैं फिल्म के संगीत की।

बॉलीवुड फिल्मों से इतर फिल्म का ट्रेलर काफी लंबा है लेकिन यह आपको फिल्म के बारे में पूरा आइडिया देता है। 4 मिनट 2 सेकंड के इस ट्रेलर में फिल्म के तकरीबन सभी गानों के बारे में दिखाया गया है और उनके वीडियोज भी दिखाए गए है। प्रमोद शाकुंतलम की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के दिलों में किस हद तक जगह बना पाएगा यह तो जल्द ही पता चल जाएगा। फिलहाल यदि आपने इस फिल्म का ट्रेलर अब तक नहीं देखा है तो इसे यशी म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।