अंजना सिंह जल्द ही भोजपुरी फिल्म विनाशक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अंजना के साथ संजय पांडे भी होंगे। अंजना अपने बिजी शेड्यूल के साथ-साथ मस्ती करना नहीं भूलतीं। ऐसे में अंजना का एक फनी वीडियो सामने आया है। दरअसल, अंजना अपनी अपकमिंग फिल्म विनाशक की शूटिंग के बीच अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करती दिखीं। अंजना ने अपनी फिल्म के सेट पर एक को-स्टार्स के साथ वीडियो बनाया।

वीडियो में अंजना अन्य कलाकारों सहित संजय पांडे के साथ दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कुल पांच एक्टर नजर आते हैं। पांडे गाना गाते कहते हैं- ‘सुनो मेरी शबाना’ इसी गाने के बीच सभी को एक-एक चांटा पड़ता है। इस वीडियो में अंजना भी होती हैं, फनी अंदाज में उन्हें भी एक तमाचा पड़ता है। देखें वीडियो:-

बता दें, अंजना सिंह आए दिन अपने इंस्टाग्राम से कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग और क्रिएटिव वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अंजना की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। अंजना ने इससे पहले एक और फनी वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ की आवाज पर एक्ट करती दिख रही हैं।

अंजना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए भोजपुरी टीवी की दुनिया में आ गईं। एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2012 में फिल्म ‘एक और फौलाद’ से डेब्यू किया था।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/