मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने कल अपनी गर्लफ्रेंड निधी मूनी से मुंबई के लोनावला में शादी कर ली। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया भी इस शादी को अटेंड करने पहुंचे थे। पुनीत के शादी में भारती सिंह और हर्ष जमकर नाचे। उनकी डांस का यह वीडियो वायरल हो गया। इंस्टाग्राम पर वायरल भयानी ने भारती और हर्ष के डांस का वो वीडियो शेयर किया जिस पर कमेंट्स की बौछार हो गई।

अधिकतर लोग भारती के डांस पर उन्हें ट्रोल ही कर रहे थे। शादी में भारती ने हरे रंग की सलवार कमीज़ पहन रखी थी और पीले रंग का दुपट्टा लिए था। पुनीत और निधी मूनी के साथ हर्ष और भारती जमकर नाच रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे। लेकिन लोगों को उन्हें ट्रोल करने का एक मौका मिल गया। लोग लिखने लगे कि गांजा फूंककर आई हो क्या।  अंशुल राना ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘गांजा फूंक कर जोश में आ गई मैडम।’ रोमस सृजित ने लिखा, ‘आज जमकर ड्रग्स लिया है शायद।’

अंशु नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘गांजा पीने के बाद डांस, वाह! क्या मज़ा है। करते जाओ डांस, वक्त का पता नहीं चलता।’ भूमि कक्कड़ लिखती हैं, ‘इतना मत नाचो, एनसीबी से बुलावा आ जाएगा।’ एक यूज़र ने लिखा, ‘भारती बड़े जोश में लग रही है,  बहुत एनर्जी दिख रही है इसमें, कौन सा एनर्जी ड्रिंक लिया है?’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक और यूजर ने लिखा, ‘इन मोटू और पतलू को ज़रा भी शर्म नहीं कि थोड़ी देर तो शांत बैठ जाए। सबकी शादी में जाकर डांस कर रहे हैं दारू पीकर। मोटी बेटी तू कितनी भी एक्टिंग कर ले, तुझे कब्जे में लेगी, एनसीबी।’ आपको बता दें कि इन सब कमेंट्स की वजह भारती सिंह और हर्ष का ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होना है। कुछ दिनों पहले एनसीबी ने उनके घर छापेमारी कर कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया था।

जिसके बाद दोनों पति पत्नी से पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने गांजा लेने की बात कबूली थी। एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था लेकिन अगले ही दिन दोनों को जमानत मिल गई थी। इसके बाद से बॉलीवुड जगत के कुछ लोगों ने भारती और हर्ष की आलोचना की थी और सोशल मीडिया पर भी भारती की खूब किरकिरी हुई थी।