The Kapil Sharma Show के सेट से बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सामने आया है जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह नीतू कपूर से मस्ती करती हुईं दिखीं हैं। भारती सिंह नीतू कपूर से अपने वेट लॉस को लेकर बात करतीं दिखीं हैं। इसी दौरान वो अपनी फिटनेस की तुलना करीना कपूर से करती हैं जिस पर सभी की हंसी छूट जाती है। कपिल शर्मा ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में भारती सिंह नीतू कपूर से कहती हैं, ‘मैम, आप बोलिए न मैं पतली हूं।’ जवाब के नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर की ओर मुखातिब होकर कहतीं हैं कि हां, ये सचमुच पतली हो गई है। इसके बाद भारती सिंह कहती हैं, ‘मैं आई तो मैम को लगा जैसे करीना कपूर आ गईं हैं, हैरान ही हो गईं ये तो।’

नीतू कपूर कपिल शर्मा, भारती सिंह, कीकू शारदा के बीच खड़ी होकर योगा के बारे में बताती दिख रहीं हैं। उनकी बातों के बीच कपिल शर्मा कीकू शारदा के वजन को लेकर मस्ती में कहते हैं, ‘कीकू भाई, ये बातें आपको कैसी लग रहीं हैं?’

कीकू शारदा कहते हैं, ‘सुनने में तो अच्छी ही लगती हैं।’ नीतू कपूर कहती हैं, ‘कितना अच्छा लगता है, बाहर आए हैं, लोगों से मिल रहे हैं, हंस रहे हैं।’ कपिल शर्मा कहते हैं, ‘सच में, पिछला डेढ़ साल तो पूरा बेकार गया। पिछले साल तो पता ही नहीं चलता था शूटिंग का, क्योंकि हमारी ऑडियंस नहीं होती थी। हम एक दूसरे का चेहरा देखते रहते थे।’

नीतू कपूर और रिद्धिमा कपिल शर्मा शो पर शामिल होने के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए भी दिखे हैं। रिद्धिमा ने बताया कि ये पहली बार था जब वो किसी टेलीविजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। वीडियो में वो कह रहीं हैं, ‘मुझे इतना मजा आया, इतना मजा आया… मैं हमेशा से कपिल शर्मा की फैन रहीं हूं। मां भी साथ थीं और हम सब खुलकर खूब हंसे।’

उन्होंने शो के कॉमेडियंस की तारीफ में कहा, ‘भारती, कीकू, कृष्णा..सब कमाल हैं। कृष्णा मिस्टर बच्चन के किरदार में शानदार लगे। हमें पता ही नहीं चला, वक्त कब गुजर गया।’ नीतू कपूर स्पेशल यह एपिसोड पिछले दिनों ही प्रसारित हुआ था।

नीतू कपूर दिवंगत ऋषि कपूर के साथ भी कई बार शो पर आ चुकी हैं। एक बार जब वो शो पर अपने पति के साथ आईं थीं तब कपिल शर्मा ने उनसे पूछा था कि दोनों के बीच लड़ाइयां होती होंगी तो क्या उनके मन में कभी ऋषि कपूर को छोड़ने का ख्याल आया?

जवाब ने नीतू कपूर ने कहा, ‘इन 37 सालों में रोजाना एक पल ऐसा होता था, जब मैं सोचती थी कि अब बहुत हो गया, अब मैं जा रही हूं। लेकिन इनमें इतनी अच्छाइयां हैं कि मैं रह जाती हूं।’