कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह इस वक्त छोटे पर्दे की सबसे अमीर सेलिब्रिटी बन गई हैं। जी हां, फॉर्ब्स की सबसे अमीर टीवी सेलिब्रिटी की लिस्ट में भारती का नाम टॉप पर हैं। भारती सिंह ने इस साल 13.95 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिस्ट में भारती 74वें स्थान पर हैं। इसी के साथ ही भारती सिंह ने कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ, परिणीति चोपड़ा और सोनम कपूर को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इस लिस्ट में 82वें स्थान पर हैं।

सुनील ने इस साल 11.81 करोड़ रुपए की कमाई की है। एक्टर करण कुंद्रा टीवी सेलेब्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सबसे अमीर सेलेब हैं। करण की साल भर की कमाई का आंकड़ा रहा- 11.01 करोड़ रुपए। इसी के साथ ही फोब्स की लिस्ट में करण को 84वां स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को इस लिस्ट में 86वीं पोजिशन मिला है। कृष्णा ने साल भर 10.97 करोड़ रुपए कमाए।

bharti singh chauhan, bharti singh chauhan ramp walk, bharti singh chauhan in fashion week, bharti singh chauhan in fashion show, bharti singh chauhan latest pics bharti singh chauhan photos

कॉमेडियन अली असगर ने भी इस लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है। अली ने इस लिस्ट में 8.2 करोड़ रुपए की कमाई कर के 92वां स्थान हासिल किया है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने 7.8 करोड़ रुपए कमाए।

इसी के साथ ही एक्ट्रेस को इस लिस्ट में 94वां स्थान हासिल हुआ। बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स में इस वक्त सलमान खान इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

सलमान खान ने साल भर में 253.25 करोड़ रुपए की कमाई कर पहले नंबर पर अपनी पोजिशन बनाई है। आपको बताते चलें यह लिस्ट सेलेब्स की 1 अक्टूबर 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 तक की कमाई को ध्यान में रख कर बनाई गई है।