मशहूर कॉमेडियन और कपिल शर्मा शो की कलाकार भारती सिंह को कल एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके घर पर एनसीबी ने तलाशी के दौरान कुछ ग्राम गांजा बरामद किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद लोग कपिल शर्मा को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उनके पास तो कुछ नहीं है न।

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपने एक फैन को जन्मदिन की बधाई दी। उनके इस ट्विट के यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल करने लगे। भारती सिंह की गिरफ़्तारी से जोड़कर वो कपिल को रिप्लाई करने लगे। कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड को लेकर भी कपिल को ट्रोल किया जिसमें कीकू शारदा एक वरिष्ठ पत्रकार की नकल करते हुए ,‘मुझे जग दो, जग दो’ चिल्लाने लगे थे।

स्टारेंगल नाम के एक यूज़र ने भारती सिंह की गिरफ़्तारी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दूसरों का मजाक उड़ाने वालों की बैंड बज गई। अब तेरा क्या होगा कपिल.. कालिया।’ मनीषा अग्रवाल नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘भाई अब भारती का मजाक कब उड़ा रहे हो अपने शो पर? अर्नब गोस्वामी का उड़ाया था न। अरेस्ट हुई है भारती गांजा के चक्कर में। ले आओ एक एपिसोड उस पर।’ यूजर ने कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की मांग भी की है।

 

जयप्रकाश नाम से एक यूज़र लिखते हैं, ‘भारती के घर पर छापा पड़ा है, आपके पास तो कुछ नहीं है न?’ अविनाश नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘कपिल शर्मा आप भारती सिंह को गुड लक विश नहीं करोगे? पूरा बॉलीवुड ड्रगिस्ट बन गया है, कभी उस पर भी कॉमेडी बना लिया करो।’ कॉमन मैन नाम से एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘भारती सिंह के बारे में भी कुछ बोल दो। सुना है वो चरसी गैंग की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं।’

भानु प्रताप सिंह नाम के एक यूज़र ने एक मीम वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारती सिंह के अरेस्ट होने के बाद, कपिल शर्मा और कीकू शारदा की मानसिक हालत कुछ ऐसी हो गई है। और बनाओ रिपब्लिक पर जोक, खुद जोक बन गए।’

इससे पहले भारती सिंह का एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ, जिसपर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि यह ट्वीट भारती का ही है, इसके बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता  2015 के उस ट्वीट में भारती ने लिखा था, ‘प्लीज़ ड्रग्स लेना बंद करें, ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स लिख रहे हैं कि यह ट्वीट भी गांजा फूंक कर किया था क्या?’