कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबचिया को मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने जमानत दे दी है। दोनों पति- पत्नी गांजा रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को भारती के घर छापेमारी कर 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। भारती को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया वहीं हर्ष से 15 घंटो से अधिक की पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। रविवार को ही कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। हालांकि आज उन्हें जमानत मिल गई है।

एनसीबी लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सक्रिय है और इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी। लीक हुए व्हाटसएप चैट्स से इसकी गाज कई बड़े कलाकारों पर गिरी। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान, अर्जुन कपूर आदि सेलेब्स का नाम ड्रग्स मामले में आ चुका है।

भारती सिंह के मामले में एनसीबी को एक ड्रग पेडलर से खुफिया जानकारी मिली थी। उसके बाद एजेंसी ने भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों पर छापेमरी की थी। छापेमारी के दौरान एनसीबी को भारती के घर से 86.5 ग्राम गांजा मिला। गांजा मिलने के बाद एनसीबी ने भारती और हर्ष को पूछ्ताछ के लिए समन किया और और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान भारती सिंह ने कबूल किया कि वो गांजा का सेवन करती हैं।

 

एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि दोनों ने गांजे के सेवन की बात को स्वीकार किया है। एनसीबी ने शनिवार (21 नवंबर) को भारती की गिरफ़्तारी की। हर्ष की गिरफ्तारी अगली सुबह रविवार को हुई थी।

भारती और हर्ष की गिरफ्तारी NDPS (Narcotics Drugs Psychotrophic Substances Act) की धारा 27 के तहत हुई थी। इसके एक्ट में दोषी पाए जाने पर 6 महीने की जेल या 10,000 रुपए जुर्माना का प्रावधान है। रविवार को भारती और हर्ष मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा था। दोनों ने बेल के लिए अर्जी दी थी जिसपर आज सुनवाई हुई और उन्हें जमानत मिल गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके वकील अयाज खान के हवाले से लिखा, ‘दोनों को 15000 की जमानत राशि पर स्पेशल( नारकोटिक्स) कोर्ट ने जमानत दे दी है।’