Bharat Box Office Collection Day 9: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही धुंआधार कमाई कर फर्स्ट वीक में 150 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिल्म ने नौवें दिन यानि गुरूवार (13 जून) को 6 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। बुधवार (12 जून) को फिल्म 8 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई करने में सफल रही थी। मंगलवार (11 जून) को फिल्म ने 8 करोड़ 30 लाख रुपए, सोमवार (10 जून) को फिल्म 9 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की थी।
वहीं ‘भारत’ ने पहले वीक में भारत ने ओपनिंग डे (5 जून) पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए, गुरूवार (6 जून) को 31 करोड़, शुक्रवार (7 जून) 22 करोड़ 20 लाख रुपए, शनिवार (8 जून) और रविवार (9 जून) को फिल्म ने 27 करोड़ 90 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 181 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि ‘भारत’ की कमाई में वीकेंड में इजाफा हो सकता है क्योंकि इस वीक में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों के पास सलमान की फिल्म के अलावा बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है। फैन्स की निगाहें भी ‘भारत’ के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या सलमान की ‘भारत’ (शनिवार-रविवार) तक 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाती है या फिर नहीं?
सलमान खान की फिल्म भारत को विदेश में भारतीय क्रिकेटरों ने देखा था। ऐसे में सलमान ने सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा और विराट से सवाल पूछा कि उन्होंने अभी तक फिल्म को क्यों नहीं देखा है।
फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भारत को अभी देखा, यह सलमान खान की बेस्ट फिल्मों से एक है। मैंने फिल्म के बारे में कई निगेटिव बातों को सुना था, लेकिन फिल्म को देखने के बाद मुझे लगता है कि वह पेड रिव्यूज रहे होंगे। कृपया आप लोग सिनेमाघर जाएं और फिल्म का मजा उठाएं।
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फैन्स के लिए एक सवाल-जवाब का सेशन शुरू किया है। इसके लिए आप गूगल ऐप पर जा सकते हैं और फन चैट का मजा ले सकते हैं।
सलमान खान ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा- जैकी ने फिल्म की शुरूआत बनाई है। केवल 5 मिनट के कारण आप पूरी 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म देखते हैं।
भारत साल 2019 की अबतक रिलीज हुई फिल्मों में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर विक्की कौशल की फिल्म उरी काबिज है। माना जा रहा है कि सलमान की फिल्म भारत को पहला स्थान पर आने के लिए बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ सकता है। उरी का कुल कलेक्शन 245 करोड़ 36 लाख है। जबकि भारत अभी तक केवल 181 करोड़ की कमाई कर सकी है।
कैटरीना ने फिल्म के बारे में कहा था, फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत और जुनून लगा है। मुझे फिल्म की कहानी पहले दिन से पसंद थी। सेट पर एक अलग तरह का एन्जॉयमेंट था। लोगों का सकारात्मक रिस्पॉन्स देकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया था। मैं अपने किरदार से कनेक्शन निकालने में सफल रही थी।
सलमान खान की फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इसके पहले अक्षय कुमार की फिल्म केसरी पहले नंबर पर विराजमान थी।
सलमान खान की फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि दूसरे वीक में भी फिल्म की कमाई जारी रह सकती है। कहा जा रहा है कि दूसरे वीक में भारत की कमाई में थोड़ी गिरावट हो सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा- सलमान खान की फिल्म भारत पहले वीक में 170 करोड़ की कमाई कर पाई थी। क्या फिल्म आने वाले दिनों में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाएगी?