Bharat Box Office Collection Day 5: सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में 5 जून को दस्तक दे चुकी है। तब से लेकर अब तक इस फिल्म पर पैसों की बारिश हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में फिल्म ने अपने चौथे दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखा दिया। बता दें, ओपनिंग डे पर सलमान खान की भारत ने 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। गुरुवार यानी 6 जून को फिल्म ने कमाए थे 31 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 22.20 करोड़ रुपए। शनिवार को कैटरीना सलमान की भारत ने बटोरे 26.70 करोड़ रुपए। तो वहीं रविवार को फिल्म भारत का कलेक्शन रहा- लगभग 26.50 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है 147.5-148 करोड़ रुपए।
ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए ये फिल्म लाए थे। हर ईद पर सलमान अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। ऐसे में अब सलमान के फैंस भी ‘भारत’ को नया मुकाम दिलवाएंगे ऐसे अंदाजे लग रहे हैं। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म को बेहतर बताया है। उन्होंने अपने वनवर्ड रिव्यू में इसे ‘स्मैश हिट’ करार दिया है। साथ ही इस फिल्म को 4 स्टार्स के साथ नवाजा है। आइए देखें फिल्म को 5वें दिन सिनेमाघरों में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है:-
#Bharat collected approximately ₹ 26.50-27 cr nett on Sunday. First Weekend collection- ₹ 147.5-148 cr nett & thats huge considering Bharat faced two big world cup matches on its two important day (Opening & First Sunday). Film is all set to thrive 200 cr. Verdict- HIT
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 10, 2019
तरण आदर्श के मुताबित सलमान खान की फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारत को देखने के बाद दर्शकों के तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ट्विटर पर 'भाईजान' और उनकी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
रविवार को बारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-प्रोफाइल विश्व कप मैच को देखते हुए ट्रेड पंडितों को लग रहा था कि फिल्म के कलेक्शन पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि 'भारत' ने दिखा दिया कि वो इतनी आसानी से रुकने वाली नहीं है। फिल्म ने रविवार को भी उसी गति से कमाई की जिसके लिए सलमान खान की फिल्में जानी जाती हैं।
सलमान खान की फिल्म को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। ऐसे में सलमान की फिल्म की टीम ने तहेदिल से ऑडियंस को शुक्रिया कहा है।
‘भारत’ ने महज 4 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारकर एक नया इतिहास बनाया है।
तरण आदर्श ने इस फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में 'स्मैश-हिट' बताया है। साथ ही इस फिल्म को 4 स्टार्स के साथ नवाजा है। तो वहीं ऑडियंस को तो फिल्म पसंद आई ही है। ऐसे में 'भारत' की बॉक्स ऑफिस पर चांदी-चांदी हो रही है।
हर ईद पर सलमान अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। ऐसे में अब सलमान के फैंस भी ‘भारत’ को नया मुकाम दिलवाएंगे ऐसे अंदाजे लग रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। ऐसे में सलमान खान के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि ये आंकड़ा जल्द ही 200 करोड़ बनने में भी देर नहीं लगाएगा। सलमान की फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।
ट्रेड एनेलिस्ट सुमित ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म भारत ने रविवार को 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने लगभग 26.50-27 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में फिल्म अब 150 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। यानी फिल्म ने 147.5-148 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया कि, 'अली अब्बास जफर ने अपने करियर की शुरूआत में ही 5 सफल फिल्में दी हैं।' भारत फिल्म की सफलता में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म के निर्देशक की भी तारीफ हो रही है।
सलमान खान अपने फैंस को ध्यान में रख कर फिल्में बनाते हैं। ऐसे में ईद के मौके पर सलमान खान ने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे पूरा परिवार साथ बैठ कर देख सकता है। ऐसे में सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने एक ट्वीट में लिखा- इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर प्यार और सराहना दोनों मिल रही है।
सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए फैंस की होड़ लगी हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जा चुकी थीं। तो वहीं अभी भी सिनेमाघरों में सीटें एक दम फुल हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
सलमान की फिल्म भारत को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने के चलते सलमानखान भी बेहद खुश हैं। फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता देखा गया है। 5वें दिन भी फिल्म बंपर कमाई करेगी।
सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली है। तो वहीं USA में भी फिल्म ने चौथे दिन 1 मिलियन डॉलर की कमाई की। ऐसे में देश के अलावा विदेश में भी भाईजान का जलवा कायम है।
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर तनेजा के एक ट्वीट के मुताबिक- भारत अब पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
सलमान खान की फिल्म 'भारत' का जोश दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर भी सलमान खान की फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म जरूर कोई नया इतिहास रच सकती है।