Bharat box office collection Day 17: सलमान खान की ‘भारत’ ने दूसरे वीक में 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बॉक्स ऑफिस पर पहले वीक में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली भारत की कमाई में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज होने से ‘भारत’ की स्क्रीन्स पर भी कमी आई है। ऐसे में ‘भारत’ का अबतक का कुल कलेक्शन केवल 204 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचा है।
ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि भारत का लाइफटाइम कलेक्शन 205-210 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘भारत बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक बनाने में कामयाब रही है। हालांकि नार्थ के अलावा सभी सर्किट्स में फिल्म को लेकर बज कम हो गया है।’ ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब जीत लिया है। फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
‘भारत’ सलमान खान की छठी ऐसी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते ही भारत पर हिट का तमगा भी लग गया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘भारत’ को लेकर अब कहा जा रहा है कि कबीर सिंह के कारण फिल्म की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। दरअसल दो वीक के लंबे गैप के बाद रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज हुई है। ऐसे में यूथ के बीच फिल्म को लेकर काफी बज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कबीर सिंह’ ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की है।