Bharat Box Office Collection Day 10: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्म ने ईद के मौके पर (5 जून) को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का दसवें दिन तक कुल कलेक्शन 180 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है। पहले वीक में धांसू कमाई करने के बाद ‘भारत’ की कमाई में दूसरे वीक लगातार गिरावट हो रही है। माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 185-187 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ ने टिकट काउंटर पर अच्छी ओपनिंग की थी। फिल्म को ईद की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला था और फिल्म 42 करोड़ 30 लाख रुपए का कारोबार करने में सफल रही थी। इसी के साथ भारत साल 2019 की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और कुल कमाई के मामले में सलमान की फिल्म अभी दूसरे नंबर पर है। साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल की ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, हालांकि वर्ल्डकप में भारत के मैच के चलते भारत की कमाई में थोड़ा असर जरूर पड़ा था।
फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर सलमान खान ने अपने फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। सलमान ने कैटरीना संग एक वीडियो में कहा था, ”भारत को ढ़ेर सारा प्यार और साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

Highlights
सलमान खान की फिल्म भारत की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। फिल्म को देखने के बाद दर्शक अपना रिएक्शन ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म शानदार है और दिल को छूने वाली है। सलमान की एक्टिंग भी कमाल की है।
ट्रेड पंडित सुमित कादेल ने एक ट्वीट में भारत की कमाई की जानकारी दी है। सुमित के मुताबिक, भारत से शुक्रवार को करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 182 करोड़ हो गया है।
सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। हालांकि पहले वीक की तुलना में दूसरे वीक फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। जानिए अन्य फिल्मों की दूसरे वीक की कमाई-
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में बताया कि सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी 14 वीं फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की फिल्म भारत महज 210 स्क्रीन्स पर यूएसए में रिलीज हुई है। फिल्म ने दसवें दिन 27.17 लाख रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का कहना है कि भारत के कारण तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर की कमाई पर असर पड़ेगा। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में गिरिश ने कहा कि भारत दूसरे वीक में बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह सकती है।
सलमान खान की भारत को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म शनिवार और रविवार को मिलाकर 5 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 185 करोड़ के पार पहुंच सकता है।
अली अब्बास जफर ने फिल्म की सफलता के बारे में कहा, ''मैं हमेशा से चाहता था कि पूरा देश एक जुट हो जाए और ईद के पर्व को एन्जॉय करे। मैंने कोशिश की है कि सलमान खान को नए अंदाज में दिखाया जाए। मुझे खुशी है कि दर्शकों को भारत में की गई मेरी नई कोशिश पसंद आ रही है।''
सलमान खान की फिल्म इंडिया के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने दसवें दिन न्यूजीलैंड में 13 स्क्रीन्स पर 7 करोड़ 33 लाख रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा कि सलमान खान की फिल्म भारत ने दूसरे वीक के पहले शुक्रवार को 3 करोड़ रुपए की कमाई की है।