मैंने प्यार किया एक ऐसी फिल्म थी जो हम सभी के लिए प्यार की परिभाषा बन चुकी है। इसके जरिए हमें पता चला कि एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते। यह एक सिंपल सी लव स्टोरी थी जिसने कि दर्शकों पर बहुत गहरा प्रभाव डाला था। राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म ने बॉलीवुड को उसका सुपरस्टार और सीधी-सादी हिरोईन भाग्यश्री दी थी। इस फिल्म के इतने सालों बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर फिल्म की रीमेक बनाया जाए तो वो किसे देखना चाहेंगी। इसपर उन्होंने कहा कि मेरे किरदार में आलिया भट्ट फिट बैठेंगी क्योंकि उन्होंने उड़ता पंजाब में शानदार एक्टिंग की थी। वहीं जह एक्टर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा रणवीर सिंह या फिर रणबीर कपूर सलमान के रोल में फिट रहेंगे। वो दोनों इतने टैलिंटिड एक्टर हैं कि उनके सामने मुझे जूनियर जैसा महसूस होता है।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि उन्हें सफलतापूर्वक डेब्यू मिलने के बाद भी फिल्में छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा- लोग मायने रखते हैं चीजें नहीं। अवॉर्ड और पहचान कुछ पलों के लिए होते हैं। कुछ समय बाद यह आपकी शेल्फ को सजाने के काम आते हैं। मैं जिंदगी में उस मोड़ पर थी जहां मुझे अपने सफल करियर और प्यार में से किसी एक को चुनना था। अगर मुझे पीछे जाने का मौका मिले तब भी मेरा यही फैसला होगा। अपने पति की पजेसिसवनेस के बारे में एक्ट्रेस ने बताया- मेरे पति (हिमालय) मुझे किसी और आदमी के साथ स्क्रिन पर रोमांस करते हुए नहीं देख सकते। मेरे सास-ससुर इस मामले में मेरे पति से ज्यादा कूल हैं। उन्हें मेरी एक्टिंग करने से कोई परेशानी नहीं थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह सलमान उन्हें सेट्स पर हिमालय का नाम लेकर चिढ़ाया करते थे। दोनों की एक बार ही मुलाकात हुई है। मेरे और हिमालय के रिश्ते के बारे में जानने वाले सलमान पहले शख्स थे। दिल दीवाना गाने के दौरान वो बार-बार मेरे कान में यह गाना गाते थे। मैं उन्होंने चेतावनी दिया करती थी कि ऐसा मत करो क्योंकि लोग हमारे बारे में बातें करना शुरू कर देंगे। मुझे लगभग आधे दिन तक परेशान करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे हिमालय के बारे में पता है।

