बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हासिल हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया था। दोनों की केमिस्ट्री ने पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था। फिल्म की शूटिंग के वक्त भाग्यश्री, हिमालय दसानी के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दूसरी ओर सलमान खान भी उनके पीछे-पीछे गाना गुनगुनाते हुए घूमा करते थे। उनकी इस बात से परेशान होकर एक्ट्रेस ने उन्हें चेतावनी तक दे दी थी।
सलमान खान से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस भाग्यश्री ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। भाग्यश्री ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा था, “दिल दीवाना’ गाने की शूटिंग के दौरान सलमान ही वह पहले इंसान थे, जिन्हें मेरे और हिमालय के रिलेशनशिप के बारे में पता चला था। ऐसे में वो अकसर मेरे पीछे-पीछे मेरे कान में गाना गुनगुनाते हुए घूमते थे।”
सलमान खान के बारे में बात करते हुए भाग्यश्री ने आगे कहा, “मैं उन्हें लगातार चेतावनी दे रही थी कि लोग हमारे बारे में बातें बनानी शुरू कर देंगे। लेकिन मुझे लगातार परेशान करने के बाद उन्होंने मुझे बताया कि वह हिमालय के बारे में जानते हैं। उन्होंने बल्कि मुझे सुझाव भी दिया कि मैं हिमालय को सेट पर बुला लूं। मुलाकात के वक्त दोनों एक-दूसरे से काफी सादगी से मिले थे।”
बता दें कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री को कास्ट करने के लिए फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इस बात का खुलासा खुद भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी ने किया था। उन्होंने बताया था, “मेरी मां के हां कहने से पहले सूरज सर ने लगातार एक महीने तक उनका पीछा किया था।”
अभिमन्यू दसानी ने भाग्यश्री से जुड़े किस्से को बताते हुए आगे कहा था, “इस चीज के बारे में सूरज सर के अलावा शायद और कोई नहीं जानता होगा। मैं दुआ करता हूं कि एक दिन ऐसा आए, जब फिल्म निर्माता भी मुझे काम देने के लिए मेरे पीछे-पीछे आएं। ये बहुत ही अलग भावना होती होगी।”